अम्बेडकरनगर: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी टाण्डा व एसएचओ अलीगंज के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक इनामुल्लाह खाँ मय हमराही टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सम्हरिया से टाण्डा जाने वाली सड़क पर सड़क के दाहिने एक मैजिक UP-45-T-7657 जिस पर चोरी का दो अदद इस्तेमाली ट्रैक्टर का साफ्ट व छः अदद सीढ़ी जस्ता की पुरानी इस्तेमाली व एक अदद टोचन तार लदा था के साथ 01 नफर अभियुक्त विशाल जायसवाल को गिरफ्तार किया इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 128 / 20 धारा 379 व 411 भादवि पंजीकृत था। अभियुक्त द्वारा चोरी का माल खरीदने, चोरी करने तथा इस कार्य मे खुद के भाई राहुल जायसवाल का भी सम्मिलित रहने की बात स्वीकार की है।