अम्बेडकरनगर: नन्हे मुन्ने बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्रा महिमा सिंह और गरिमा ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत किया। छात्रा वैष्णवी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। छात्रा जैन्सी यादव, राखी, कशिश, रूपम और मधु ने तेरी मिटटी में मिल जावा देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया।
जीनत बानो ने पुलवामा के वीरों गीत गाकर लोगो को भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने हाई स्कूल और इंटर के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाए देते हुए कहा कि अगर आप मेहनत एवं लगन से कोई काम करेंगे तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। उन्होंने बच्चों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी क लियेे प्रेरित किया। बच्चो को समय समय पर अपना मार्गदर्शन देने की बात कही। विद्यालय प्रबन्धक रणविजय सिंह और प्रधानाचार्य देवेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।इस मौके पर रामदेव यादव, ओमशंकर सोनी, पवन सिंह, मनोज सिंह, रामदयाल, सुरीत द्विवेदी, गिरीश चतुर्वेदी, जय प्रकाश पटेल, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें।