नगरीय क्षेत्र में नज़र आने लगा है स्वच्छ्ता जनजागरूकता अभियान का असर-शौचालयों का उद्घाटन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:अकबरपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता गुप्ता द्वारा पालिका परिक्षेत्र में चलाया जा रहा साफ सफाई जन जागरूकता अभियान का असर अब देखने को मिलने लगा है। एक तरफ जहां आम नागरिकों ने सफाया अभियान में सहगोग करने का आश्वासन दिया तो दूसरी तरफ़ नगर पालिका प्रशासन भी अपने दायित्यों को पूरा करता नज़र आ रहा है।
अकबरपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता गुप्ता व अधिशाषी अधिकारी सुरेश मौर्य ने आज संयुक्त रूप से नगर पालिका परिक्षेत्र के वार्ड नम्बर 07 विजय नगर व वार्ड नम्बर 22 गौहन्ना में नव निर्मित सामुदायिक शौचालयों का उद्घटान किया। उक्त उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमति गुप्ता नर कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है लेकिन उक्त सपना बिना स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरा नहीं हो सकता है। उक्त मौके पर चेयरमैन सरिता गुप्ता को फूल की माला पहना एक स्वगात बहिंनदन भी किया गया।आपको याद दिलाते चलें कि अकबरपुर नगर पालिका के विस्तातिकरण के बाद कई गांव पालिका परिक्षेत्र में शामिल हुए थे जहां मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी थी जिन्हें पूरा करने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वरा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई के उद्देश्य से कूड़ों को रखने के लिए डस्टबिन लगवाई गया है तथा दोनों समय कूड़ा उठाने वाली टीमों को तैनात किया गया है। शौचालय उद्घटान अवसर ओर मुख्य रूप से सिविल जे.ई घनश्याम मौर्य, वरिष्ठ लिपिक बृजेश शुक्ल, जिला समन्वयक सत्य राकश मिश्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हृदयानंद यादव, अर्बन विशेषज्ञ अमृत योजना रवि उपाध्याय आदि सहित नगर पालिका कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बहरहाल अकबरपुर नगर पालिका परिक्षेत्र में दो नवनिर्मित समुदायिक शौचालयों का आज समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया तथा स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की क्षेत्र में सराहना भी हो रही है।

Related Posts

छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव पर किया गया बहुआयामी प्रदर्शन

किन्नर रेखा पर दो युवकों ने जबरन किन्नर बनाने का लगाया आरोप – एसपी से शिकायत

सपा, बसपा व भाजपा सहित सभी को आवंटित किया गया चुनाव चिन्ह

error: Content is protected !!