WhatsApp Icon

जमात से वापस आए लोगों की जाँच निगेटिव आने से प्रशासन ने ली राहत की सांस

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस (कोविड-19) की महाजंग पर विजय प्राप्ति के लिए पूरा देश एक जुट होकर लॉक डाउन का पालन कर रहा है इसी दौरान दिल्ली के निजममुद्दीन में स्थित धार्मिक प्रचारक स्थल मरकज़ से कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की खबर के बाद जनपद में भी प्रशासन ने सतर्कता व सजगता दिखाते हुए दर्जनों जमातियों को कोरन्टीन किया। जमात से वापस आए व कोरन्टीन हुए 16 जमातियों में संभावित कोरोना संक्रमित की जांच भेजी गई थी जिसमें से 15 जमातियों की जांच रिपोर्ट नोगेटिव आई है जबकि एक जमाती की रिपोर्ट आना बाकी है। महामाया मेडिकल कालेज में कोरन्टीन हुए जमातियों की रिपोर्ट नोगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस किया है।

जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जमात से लौटे 16 लोगों की जांच भेजी गई थी जिसमें से 15 लोगों की रिपोर्ट आ गई है जो नोगेटिव है तथा एक लोग की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया उक्त लोगों को महामाया मेडिकल कालेज में कोरन्टीन किया गया है।

कोरन्टीन के दौरान हाथों पर मुहर लगाने वाले सिपाही की धर्म विशेष पर अभद्र टिपणी – वीडियो वारयल के बाद लाइन हाजिर

अन्य खबर

घर के पीछे संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

आईडीए द्वारा संगोष्ठी व सांस्कृतिक सांध्य का हुआ भव्य आयोजन

प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

error: Content is protected !!