WhatsApp Icon

चाइना से वापस लौटे व्यापारी को कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजा गया हॉस्पिटल

Sharing Is Caring:

रिपोर्ट:नवल जी बलिया

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया जनपद के चाइना, हंकानग आदि कोरोना वायरस से पीड़ितो में जनपद के 7 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिनमें गड़वार थाना क्षेत्र के असनावर गांव निवासी रिवन्द्र पुत्र स्व० कामता को कोरोना की असनक से ग्रसित होने के कारण जिलाचिकित्सालय स्थित आपात कालीन कक्ष के ऊपर स्थित कोरोना के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया जहा डाक्टर हुड्डा के नेतृत्व में मैक्रोबाईलोजिकल टीम द्वारा मरीज का रक्त संरक्षित कर जांच हेतु लखनऊ भेजे जाने के लिए सैम्पल लिया गया। उलेखनीय हो कि रविंद्र विगत 5 वर्षों से हंकानग, चाइना के विभिन्न छेत्रो में व्यापार के शीलसिले में गया हुआ था गत 10 दिनों पहले हवाई यात्रा से वाराणसी पहुंचा। हालांकि रविंद्र कैमरे पर आने से कतराते नजर आए वही इस सम्बंध में उनका कहना है कि कोई तकलीफ नही है लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला अस्पताल आया जहा चार सदस्यीय टीम द्वारा मेरा रक्त जाँच हेतु लिया गया है। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ ई एन टी सर्जन डॉक्टर मिथलेश सिंह ने इस मामले की जानकारी दिया।

अन्य खबर

अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

बुनकर नगरी टाण्डा में आयोजित हुआ मुशायरा

फुटबाल मैच में जलालपुर व टाण्डा के बीच हुआ कड़ा मुकाबला – समाजसेवियों ने बढ़ाया हौसला

error: Content is protected !!