WhatsApp Icon

ज़िलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर अधीनस्थ अधिकारियों को दिया कई दिशा निर्देश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त अधिशाषी अधिकारियों की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्र ने कहा की संबंधित अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर साफ सफाई कराते रहें, जो लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं अथवा जो लोग गरीब तबके के हैं उन्हें मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए। उन्होंने कहा यह सेवा का बहुत अच्छा अवसर है इसमें कोताही ना करी जाए, खाने में एक मीठा भी अनिवार्य रूप से दिया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें जनपद में इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना फेस कवर के घूमता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराते हुए सभी लोगों को साबुन से हाथ अवश्य धूल आते रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि स्ट्रीट जानवरों को भोजन की व्यवस्था एवं सूखे तालाबों में पानी का भराव कराना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं से यदि गोकशी का मामला सामने आता है तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर जायजा लेते रहे यदि कोई मामला संज्ञान में आती है तो त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो 14 दिनों से क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उनका स्क्रीनिंग टेस्ट कराते हुए घर जाने की अनुमति प्रदान किया जाए और साथ ही साथ उन्हें यह निर्देशित किया जाए कि वह अपने घरों में क्वॉरेंटाइन रहे।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, सीएमओ, डीपीआरओ, डीएसओ, समस्त ईओ, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

अन्य खबर

गृह व जलकर रिवीजन के लिए जारी मासिक किराया सूची पर विधायक ने भी लगाई आपत्ति – अभियान के रूप में दर्ज कराई जा रही है आपत्तियाँ

टाण्डा एसडीएम में दलबल के साथ सभी विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर दिया कई दिशा निर्देश

सपा ने कटेहरी उपचुनाव में शोभावती वर्मा पर लगाया अपना दांव

error: Content is protected !!