WhatsApp Icon

हज़ारों रुपए की नगदी सहित आठ जुवाड़ी गिरफ्तार-आठ वाहन बरामद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया:रसड़ा प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय व सुरेन्द्र नाथ सिंह चौकी प्रभारी उत्तरी तथा धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी दक्षिणी व हमराहियों के साथ मुखबीर की सूचना पर दुगाई गांव स्थित एक अमरुद की बगीचे मे छापेमारी कर 08 व्यक्तियो को ताश के पत्तो द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व फड़ पर जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय 4850 रुपये फड़ से व जामा तलाशी से 18200 रुपये के साथ 08 लावारिस वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों मे नन्दलाल यादव निवासी सिउरी गाजीपुर, प्रवीण कुमार निवासी कुरेम बलिया, अखिलेश शर्मा निवासी कमसड़ी गाजीपुर, लड्डू उर्फ जवाहर निवासी नगपुरा, मिथिलेश निवासी बालीखुर्द, जनार्दन राम निवासी टीकादेवरी, बबुलेश तिवारी निवासी चितबड़ागांव, विनित सिंह निवासी टीकादेवरी बताये गये है।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!