बलिया:रसड़ा प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय व सुरेन्द्र नाथ सिंह चौकी प्रभारी उत्तरी तथा धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी दक्षिणी व हमराहियों के साथ मुखबीर की सूचना पर दुगाई गांव स्थित एक अमरुद की बगीचे मे छापेमारी कर 08 व्यक्तियो को ताश के पत्तो द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व फड़ पर जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय 4850 रुपये फड़ से व जामा तलाशी से 18200 रुपये के साथ 08 लावारिस वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों मे नन्दलाल यादव निवासी सिउरी गाजीपुर, प्रवीण कुमार निवासी कुरेम बलिया, अखिलेश शर्मा निवासी कमसड़ी गाजीपुर, लड्डू उर्फ जवाहर निवासी नगपुरा, मिथिलेश निवासी बालीखुर्द, जनार्दन राम निवासी टीकादेवरी, बबुलेश तिवारी निवासी चितबड़ागांव, विनित सिंह निवासी टीकादेवरी बताये गये है।