रसड़ा(बलिया)। स्थानीय नगर के ठाकुर बाड़ी में होली मिलन समारोह में हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। इस होली मिलन समारोह में विनय जायसवाल होली पर्व अपने इस्ट मित्र के साथ होली की खुशियां बाटी हिन्दू मुस्लिम भाई चारा का निर्वहन कर गले लगाया अबीर गुलाल से सरोबोर होते हूए एक आपसी प्रेम का इजहार करते हुए एकता का मिशाल दर्शाया साथ ही कोरोना वायरस को लेकर चाइनीज समानों का प्रयोग न करने का संकल्प लिया।
समाज सेवी विनय जयसवाल के नेतृत्व में हिन्दू मुस्लिम लोगो अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर अमन चैन का पैगाम दिया। विनय जयसवाल ने आपसी प्रेम का होली का पर्व होली आपसी बैमस्यता भेद भाव मिटाकर एक दूसरे से प्रेम बाटने का पर्व है इसे उमंग के साथ मनाएं। कोरेना से बचाव के लिए चाइनीज समानों का इस्तेमाल न करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर जफर अहमद, संजय जायसवाल, झंनु गुप्ता, डा. विवेका नन्द, जावेद अख्तर, किशन सोनी, प्रेम जी जायसवाल, संजय कुमार, शानू जायसवाल आदि उपस्थित रहे। फोटो सहित