अम्बेडकरनगर: होली पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर पूरे जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चला कर मात्र एक दिन में ही तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में 151 के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस विभाग की तरफ से मात्र एक दिन में 39 लोगों के खिलाफ हुई शांतिभंग की कार्यवाही से मनबढ़ लोगों का हौसला पस्त होता नज़र आने लगा है। जनपदीय पुलिस ने 151 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिसमें टाण्डा कोतवाली पुलिस ने 02, आलापुर ने 01, हंसवर ने 03, जैतपुर ने 08, अहिरौली ने 04, भीटी ने 04, राजेसुल्तानपुर ने 02, जहँगीरगंज ने 02, मालीपुर ने 11 व जलालपुर ने 02 लोगों के खिलाफ़ शांतिभंग के तहत कार्यवाही की गई है।