WhatsApp Icon

होली के रंग में भंग पैदा करने वाले 17 लोगों के खिलाफ टाण्डा पुलिस ने की कार्यवाही

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: होली पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए होली पर्व के दिन रंग में भंग पैदा करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ टाण्डा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में सक्षम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने होली पर्व के दिन शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास करने वाले 17 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही किया। कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर गाँव में मारपीट करने वाले 09 लोगों के ख़िलाफ़ 151 की कार्यवजी की गई है। रसूलपुर गाँव के 02, नगर क्षेत्र के घसियारी टोला से 02, आलमपुर धनौरा के 03 अभियुक्तों को शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।
बहरहाल होली के दिन ही रंग में भंग पैदा करने वाले 17 लोगों के लहिलाफ़ टाण्डा कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में धारा 151 के तहत कार्यवाही किया है। टाण्डा पुलिस द्वारा 151 के तहत रामप्रकाश यादव पुत्र जयराम यादव, सन्दीप यादव पुत्र रामेष्वर, प्रदीप यादव पुत्र रामेष्वर यादव निवासीगण घसियारी का टोला, गेपाल पुत्र रामकुमार, रामसूरत पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासीगण रसूलपुर हरिजना, किष्णमणि पुत्र रामरुप, रामकुमार पुत्र रमाकान्त प्रजापति, पवन कुमार पुत्र रमाकान्त प्रजापति निवासीगण आलापुर घरौरा, प्रवीन कुमार पुत्र सालिकराम, कौसलेश कुमार पुत्र रामकोमल, सुग्रीव पुत्र पारसनाथ, रामकृपाल पुत्र राममिलन, राममिलन पुत्र रामनरेस, दीनदयाल पुत्र राममिलन, मनसाराम पुत्र रामसुभग, कृष्ण कुमार यादव पुत्र रामसुभग, रामप्रीत यादव पुत्र रामकिशोर निवासीगण ककड़ी दोस्तपुर थाना व कोतवाली टाण्डा के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!