होली के मद्देनजर जनपद में सेक्टर स्कीम लागू – दिशा निर्देश जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: आगामी होली पर्व के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने जनपद में सेक्टर स्कीम लागू करते हुए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि बिना उनकी अनुमति के कोई भी अधिकारी जनपद नहीं छोड़ेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए होली पर्व के दौरान कई दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में शान्ति व सौहार्द कायम रखने एवं लाईन आर्डर मेन्टेन करने के लिए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारीगंण जिम्मेदार लोगों से संवाद स्थापित करते हुए सभी तरह के गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होनें कहा कि अधिकारीगंण होलीका दहन कमेटी के लोगों को जरूर अवगत कराये की जब वे होलीका दहन का कार्यक्रम करें तो उस वक्त जरूर ध्यान दें कि होलीका में कोई विस्फोटक पदार्थ न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहना होगा। उन्होनें समस्त नगर निकाय को निर्देश देते हुए कहा कि होलीका दहन के आस-पास साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था समय से पूर्व करालें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 10 मार्च को 24 घंटे शराब बन्द रहेगा। उन्होनें यह भी कहा कि होली के पर्व के दौरान खुलेआम पशुओं की बध और बिकी नही होनी चाहिए, इसके लिए समुचित स्थान तय करना होगा जलूस वाले रास्तें को भी सम्बन्धित अधिकारी ठीक करा लें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 09 मार्च व 10 मार्च 2020 को बिना अनुमति कोई भी अधिकारी जनपद नहीं छोड़ेगा। उन्होनें समस्त उपजिलाधिकारी / समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी/समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए गतविधियों पर पैनी नजर रखें और यदि कहीं से कोई संवेदनशीलता दिखाई देती है तों त्वरीत कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि होली के पर्व के दौरान समस्त अस्पतालों में ऑँख के स्पेसलिस्ट डॉक्टर एवं ओपीडी में अनुभवी डॉक्टर अवश्य उपस्थित रहने चाहिए। उन्होने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किये कि जो भी जर्जर तार हो उसे तत्काल प्रभाव से ठीक करालें। उन्होनें खाद्य एवं औषधि अधिकारी राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थो की दूकानों का निरन्तर जॉच करते रहें, ताकी कहीं पर कोई दूकानदार अवैध खाद्य पदार्थो की बिकी न करने पाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी/समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि लाईन आर्डर मेन्टेन रखने मे सभी अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते रहें । पीस कमेटी के लागों से समन्वय रखते हुए अपनें-अपने क्षेत्रों मे निरन्तर भ्रमणशील रहें। यदि कही से कोई मामला संज्ञान में आती है तो तत्काल उसें वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डा.पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, जिलाविकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, आबकारी अधिकारी, खाद्य एवं औषधि अधिकारी एवं सम्बन्धित विथाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजुद रहें।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!