अम्बेडकरनगर: कोविड-19 के दौरान हुए लॉक डाउन में जरूरत मंदों तक रसद व घरेलू सामानों को पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन सामाजिक कार्यकर्तों के अतिरिक्त पुलिस विभाग भी खुल कर सहयोग करता नज़र आ रहा है। टाण्डा नगर के चौक घंटा घर के समीप बुधवार को होमगार्ड जिला कमांडेंट महेंद्र कुमार यादव, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, होमगार्ड कंपनी कमांडर टाण्डा सैय्यद शहंशाह हुसैन ने जरूरत मंदों को रसद आदि वितरित किया। श्री हुसैन ने बताया कि अंशु बग्गा के सहयोग से जरूरत मंदों तक समान पहुंचाया गया है।
कम्युनिटी किचन में गुणवत्ता पूर्ण भोजन ना खिलाये जाने से नाराज़ डीएम ने टाण्डा ईओ को लगाई फटकार