अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस महामारी व लॉक डाउन के बीच आर्थिक रूप से गरीब व असहाय परिवारों को ईद का त्योहार मनाने में किसी प्रकार की दिक्कतो का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने टांडा नगर सहित आस-पास के क्षेत्रो के 250 परिवारो में राशन आदि सामानो सहित ईद किट का वितरण किया वही हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन लॉक डाउन के पहले दिन से ही गरीबा असहाय लोगो की मदद करने के लिए तत्पर है।
इस दौरान सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंडस फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच चल रहे लॉकडाउन के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छोटे-छोटे धंधे कुंद पड़े हैं, ऐसे में हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया जाना इन परिवारों के लिए मुमकिन नहीं है ऐसे ही आर्थिक रूप से कमजोर 250 परिवारों को संस्था राशन सहित अन्य जरूरी सामान वितरित कर रही है। इससे पूर्व पंडित अजीत कुमार द्विवेदी, हाजी आगोश व अमरजीत सिंह उर्फ बब्लू ने हरी झंडी दिखाकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में वितरित किए जाने वाले राहत सामग्री के वाहन को रवाना किया। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता वारिश, फरमान, हबीब, सऊद अहमद, कासिफ, गुड्डू आदि को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
हेल्पिंग हैंड्स ने 250 जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई ईद किट
