अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार को जनपद की सभी तहसील मुख्यालयों पर सरकार के खुलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए सपाइयों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष रामसकल यादव के नेतृत्व में पटेल तिराहा पर स्थित पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पन करते हुए कलेक्ट्रेट के समीप स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक पदमार्च किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा, विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव, आनंद वर्मा, मोहम्मद सईम, महेंद्र यादव, जगदीश राजभर, सूरज अल्लाहदे, विधान चंद्र चौधरी, अमिताभ यादव आदि सहित भारी संख्या में सपाई मौजूद रहे। औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में भी सपाइयों ने विधान सभा अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में टाण्डा नगर क्षेत्र के राजा का मैदान से तहसील मुख्यालय तक पदमार्च किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधान परिषद सदस्य अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, पूर्व मन्त्री गोपीनाथ वर्मा, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, सैय्यद कसीम अशरफ, फिरोज सिद्दीकी, महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, मुसाब अजीम, रघुनाथ यादव, राकेश यादव, शाद सिद्दीकी, फैज़ान खान, मोहम्मद आसिम खान, रईस
किछौछवी, मुशीर आलम अंसारी, इसरार अहमद, जफर हयात, अरशद नेहाल, सैफ अली, कृपाराम वर्मा, मंजीत मौर्य, प्रमोद चौरसिया, अजय त्रिपाठी गुड्डू आदि मौजूद रहे।पदमार्च व प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।राज्यपाल को सम्बोधित 06 पृष्ठ पर आधारित 20 सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया जिसमें मुख्य रूप से किसानों व बुनकरों की समस्याओं का समाधान करने के साथ आजम खान की रिहाई की मांग शामिल रही। जिला मुख्यालय सहित टाण्डा, जलालपुर, आलापुर व भीटी तहसील मुख्यलाओं पर प्रदर्शन किया गया। पदमार्च व प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली निरीक्षकों सहित स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंडिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई तथा अधिकांश प्रदर्शनकारियों का मास्क भी मात्र दिखावे के लिए नज़र आया हालांकि जिलाध्यक्ष रामसकल यादव द्वारा अपील की गई थी कि कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही प्रदर्शन किया जाए।

Rate this post