अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू तट किनारे आबाद प्राचीन बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह अलीगंज में स्थित सालारगढ़ मैदान में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान का विशाल शिविर आयोजित किया गया था। सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स के बैनर पर पंख व हेल्प प्वाइंट एनजीओ के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ी रही।उप जिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक व टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। हेल्पिंग हैंड्स अध्यक्ष मो.अकमल, पंख संस्था अध्यक्ष अंशु बग्गा व हेल्प प्वाइंट एनजीओ अध्यक्ष आलम खान ने एसडीएम व सीओ को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राजकीय महामाया मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित स्वैच्छित रक्तदान में पांच दर्जन से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया लेकिन ब्लड बैंक द्वारा अपनी क्षमता के अनुसार मात्र 38 लोगों का रक्त संरक्षित किया गया। हेल्प प्वाइंट एनजीओ के उपाध्यक्ष अनवार आलम अन्नू द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान किया जिसके उपरान्त अनवर आलम अन्नू, ज़फर इकबाल, ज़ियाउल मक्की, मो.फरमान, सऊद अहमद, बजल अहमद, सैय्यद औन, मो. दाऊद, महफ़ूज़र्राहमान आदि ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। उप जिलाधिकारी श्री पाठक ने हेल्पिंग हैंड्स, पंख व हेल्प प्वाइंट एनजीओ के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी ना किसी इंसान के जीवन को बचाना आसान हो जाता है तथा इस तरह के शिविरों से सामाजिक एकता व अखण्डता को काफी बल मिलता है। सीओ टाण्डा श्री बहादुर ने भी सभी संस्थाओं की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम सब लोगों को बड़ा हौसला मिलता है। कार्यक्रम में मौजूद धार्मिक गुरु पण्डित अजीत द्विवेदी ने स्वैच्छित रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हेल्पिंग हैंड्स, पंख व हेल्प प्वाइंट एनजीओ ने संयुक्त रूप से लोगों का जीवन बचाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज को नई दिशा देने का काम किया है। उक्त अवसर पर इसरार कुरैशी, अख्तर जमाल, कासिफ अंसारी, गप्पू चौधरी, एम.एस. अंसारी, मो.ज़ाहिद आदि शिविर को लगातार व्यवस्थित कर रहे थे।