सैफ हत्याकांड में आलाकत्ल सहित चार गिरफ्तार-अनजाने में चली थी गोली

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर में बीती रात्रि गोली लगने से हुई मो.सैफ की हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 08 घण्टे में ही घटना का आवरण करते हुए आलाकत्ल सहित चारों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बीती रात्री मो.सैफ अपने चार मित्रों के साथ मुबारकपुर में नसीम की दुकान पर चाय पीने गए हुए थे और इसी दौरान मुकद्दस पुत्र स्व.खुर्शेद अहमद के पास मौजूद अवैध देशी रिवाल्वर से अनजाने में गोली चल गई जो सैफ के पेट मे लग गई। पुलिस ने मात्र आठ घण्टे में ही रामपुर कला मोड़ हाइवे बरियावन के पास से वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो.चमन पुत्र नईमुल्लाह निवासी कस्बा निकट कस्बा पुलिस चौकी, मो.राशिद पुत्र रियाज़ अहमद निवासी नेहरूनगर, मुकद्दस पुत्र स्व.खुर्शेद अहमद निवासी नैपुरा व इमरान पुत्र इरफान निवासी कस्बा पश्चिम को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है। उक्त प्रकरण में पुलिस ने अपराध संख्या 19/20 पर आईपीसी की धारा 304 व मुकदमा संख्या 20/20 पर 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक तनवीर खान सहित उप निरीक्षक रामजीत राम, कांस्टेबल भारत लाल शर्मा, कांस्टेबल सुनील यादव व कांस्टेबल प्रवीण यादव शामिल रहे। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र व टाण्डा सीओ अमर बहादुर के साथ प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दिया।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!