सुयश मोदी के रक्तदान से मिला जमीला को जीवनदान-सराहना

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा की रहने वाली 54 वर्षीय जमीला का ऑपरेशन जिला अस्पताल में होना था लेकिन दो यूनिट रक्त की कमी के कारण कई दिनों से ऑपरेशन टलता जा रहा था जिसके कारण जहाँ जमीला की हालत बिगड़ती जा रही थी वहीँ उसके परिजनों की चिंताएं भी काफी बढ़ गई थी। परिजनों ने एक यूनिट ब्लड का इन्तेज़ाम तो कर लिया लेकिन एक अन्य यूनिट खून के लिए दर बदर भटकने पर मज़बूर हो गए। क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को सक्रियता से निभाने के कारण जमीला के भाई ने हेल्प प्वाइंट एनजीओ से संपर्क किया। हेल्प प्वाइंट अध्यक्ष आलम खान ने सहयोगी संस्था हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष मो.अकमल से सहयोग मांगा तो उन्होंने सुयश मोदी द्वारा किए गए रक्तदान का कार्ड उपलब्ध कराया। बताते चलेंकि गत दिनों हेल्पिंग हैंड्स संस्था के माध्यम से हयातगंज निवासी सुयश मोदी ने भी रक्तदान किया था। जमीला के भाई उक्त को रक्तदान कार्ड देकर मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर मनोज से संपर्क किया गया। महामाया मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक द्वारा जमीला के भाई को त्वरित AB+ ब्लड उपलब्ध कराया गया। सुयश मोदी के रक्तदान से बची जमीला की जान की क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है।
बहरहाल सुयश मोदी के रक्तदान से जमीला का ऑपरेशन संभव हो सका जिसके बाद जमीला के भाई ने हेल्प प्वाइंट, हेल्पिंग हैंड्स, सुयश मोदी व मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक का आभार प्रकट किया है।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!