अम्बेडकरनगर: राजेसुलतानपुर अंतर्गत स्थानीय देवरिया बाजार में बीती रात दुकान के पीछे से छत पर चढ़कर जीने का दरवाजा तोड़ दुकान में घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए का माल चुरा कर फरार हो गए। चोरों की पूरी गतिविधियां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने का दावा किया गया है।
सूचना पर डायल 112 एवं थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की है और रिपोर्ट दर्ज कर चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करने का भरोसा दिया है। मालूम हो देवरिया बाजार में ग्राम खरुंवाव निवासी समशेर सिंह की शेरसिंह गारमेंट नाम से दुकान है दुकान के पीछे से छत पर चढ़े चोरों ने जीने के दरवाजे को तोड़ते हुए जीने के नीचे लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में लगे दरवाजे को तोड़कर दुकान में रखे 26 हज़ार नगद लगभग 30 हज़ार रुपये के रेडीमेड कपड़े तथा दुकानदार के पिता के नाम से बने कोटे का लाइसेंस, गाड़ी के कागज एवं चेक बुक सहित लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। रात लगभग डेढ़ बजे दुकान में घुसे दो चोरों की सारी गतिविधियां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जबकि चोरों द्वारा दुकान के मैं लगे 2 कैमरों को तोड़ डाला गया है। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर आए तो दुकान में बिखरे सामान एवं टूटे कैशकाउंटर को देखकर पुलिस को सूचना दिया जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस लगी हुई है और शीघ्र पर्दाफाश करने का दावा किया है।