अम्बेडकरनगर: सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान टाण्डा सीओ अमर बहादुर की नज़र एक बीमार महिला को पैदल लेकर अस्पताल ले कर जाता एक परिवार मिला तो उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी रोकवा कर मामले की जानकारी लिया और इस दौरान सीओ के चालक व गनर के सहयोग से महिला पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया। मरीज़ को लेकर जाने वाले सीओ के चालक व गनर ने कहा कि आजकल मरीजों के करीब जाने से डर तो लगता है लेकिन डर के आगे ही तो जीत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझा कला निवासी श्रीमती देवी का गत सप्ताह मुबारकपुर के एक निजी हास्पिटल में ऑपरेशन हुआ था जिन्हें आज टाँका कटाना आना था लेकिन कोई भी सवारी उन्हें नहीं मिली जिसके बाद एक पिकअप के माध्यम से पीड़िता अपने परिवार की अन्य महिलाओ के साथ मुबारकपुर के लिए निकली लेकिन पिकअप वाले ने पुलिस की डर से मरीज को कश्मिरिया बाई पास के पास छोड़ दिया जहां से पीड़िता अपने परिजनों के साथ पैदल ही मुबारकपुर के लिए निकल पड़ी। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराते हुए टाण्डा सीओ अमर बहादुर क्षेत्र का भ्रमण कर ही रहे थे तो उनको पैदल जा रही महिलाएं नज़र आई तो उन्होंने गाड़ी रुकवाकर जानकारी हासिल किया और चालक व गनर के सहयोग से पीड़िता को मुबारकपुर निजी अस्पताल में ऑपरेशन का टाँका कटवाने के लिए अपनी गाड़ी से ही भेजा जिसे देख आसपास के लोगों ने भूरी-भूरी सराहना किया।