अम्बेडकरनगर: सावधान ! टाण्डा नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है। सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों, स्वर्गीय अधिवक्ता के परिजनों सहित समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद एबाद भी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी प्राप्त हुई है। सरकारी अस्पताल को 48 घंटा के लिए सील कर दिया गया है।
सोमवार को टाण्डा नगर में कोरोना वायरस की जाँच का शिविर लगाया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक संदीप व उनकी बहन सहित सफाई कर्मचारी मोहम्मद ताहिर व बेसिक हेल्थ वर्कर कृष्ण मोहन जायसवाल तथा स्वर्गीय अधिवक्ता सुहैल अहमद के परिवार के तीन सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आई है। कोरोना काल में अपना जीवन हथेली पर लेकर लगातार सेवा कर रहा स्वास्थ विभाग भी अब चपेट में आने लगा गया जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में भी भय व्यापत हो गया है। सीएचसी के तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पास्टिव आने के बाद नियमानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टाण्डा को 48 घंटा के लिए सील कर दिया गया है। मंगलवार को सीएचसी कार्यालय व परिसर का सैनिटाइजर किया जाएगा। दूसरी तरफ अल्हदादपुर निवासी अधिवक्ता सैय्यद सुहैल अहमद व उनके भाई मेडिकल संचालक सैय्यद जावेद अहमद का गत दिनों इंतेक़ाल हो गया था तथा उन दोनों भाई की मृत्यु के बाद नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित होने की चर्चाएं चल रही थी जिसके कारण स्वास्थ विभाग ने आज अल्हदादपुर में कोरोना जांच शिविर लगाया और उनके परिजनों की भी जांच की गई। सूत्रों के अनुसार स्वर्गीय सुहैल अहमद के पिता व पत्नी तथा स्वर्गीय जावेद अहनद की सास भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व टाण्डा में अपनी सक्रियता दर्ज करा रहे मोहम्मद एबाद भी कोरोना पास्टिव पाए गए हैं। श्री एबाद ने रविवार को अपने लखनऊ आवास पर कोरोना की जांच कराया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पास्टिव आई है। श्री एबाद के कोरोना लक्षण जाहिर ना होने के कारण लखनऊ में होम क्वारन्टीन कर दिया गया है। श्री एबाद के समर्थकों द्वारा शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की जा रही है।
जहांगीरगंज सीएचसी में कार्यरत व टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह मीरानपुरा निवासी निजामुददीन खान की भी कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आने की सूचना प्राप्त हुई है तथा दूसरी तरफ नगर क्षेत्र में चर्चित डॉक्टर विश्वास के यहां कार्यरत एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट पास्टिव आने की खबर प्राप्त हुई है।
बहरहाल कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है तथा विशेष कर औद्योगिक बुनकर टाण्डा में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है और अधिकांश लोगों को बड़ी लापरवाही करते भी देखा जा रहा है इसलिए कोरोना काल मे अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा भीड़ भाड़ स्थान पर जाने से बचें व सोशल डिस्टेंडिंग का कड़ाई से पालन करें।