बलिया (नवल जी) कोरोनटाइन में रखे गए लोगो के लिए और दूर दराज में फंसे मज़दूरों को भोजन पहुंचाने के लिए प्रशासन की तरफ से बनाई गई सामुदायिक रसौइया (भोजन वितरण) का एस.डी.एम बलिया ने किया निरीक्षण भोजनालय गृह में मौजूद कर्मचारियों को अधिकारियों ने सही व्यवस्था और साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। एस डी एम सदर ने बताया कि यह भोजन जरूरत मंद लोगो के पास पहुंचाया जाता है।
यही नहीं एसडीएम सदर ने कहा कि भोजनालय गृह में काम कर रहे लोगो को मास्क व सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है
इस निरीक्षण में सदर तहसीलदार के साथ साथ नायाब तहसीलदार जया सिंह भी मौजूद रही।
सामुदायिक रसोईया का एसडीए ने निरीक्षण कर दिया कई दिशा निर्देश
