WhatsApp Icon

सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए भारतीय सवर्ण समाज ने ली शपत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: समाज मे फैली बुराइयों, कुरियियों सहित महंगाई, बेरोजगारी अशिक्षा आदि व्यवस्था पर भारतीय सवर्ण समाज ने सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए टाण्डा नगर के मोहल्लाह मीरानपुरा में अतिमहत्वपूर्ण बैठक किया। नवयुवकों के चाचा जियाउल हसन की अध्यक्षता व महबूब पठान के संचालन में समोहन हुई बैठक में टाण्डा नगर के कई संभ्रान्त नागरिकों व नवयुवकों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्व सभासद छोटे भाई, कमरुद्दीन खान रँगाई वाले, मोहम्मद अहमद खान उर्फ दोने, निहाल अहमद गुड्डू , इश्तियाक खान कोल्ड्रिंक आदि ने सर्वसम्मति से समाजसेवी महबूब खान को भारतीय स्वर्ण समाज का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया। श्री महबूब ने बताया कि भारतीय सवर्ण समाज के बैनर पर समाज मे फैली बुराइयों व कुरियियों को समाप्त करने की लड़ाई लड़ी जाएगी तथा अशिक्षा, महिला उत्पीड़न, स्वास्थ जागरूकता, सामाजिक अन्याय आदि के मामलों में प्रशासन से मिलकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे ज़ियाउलहसन ने भारतीय स्वर्ण समाज के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि आज समाज में फैली तरह तरह की बुराइयों व कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से समाज में न्याय का कानून लागू कराया जाएगा।
बहरहाल समाज में फैली बुराइयों व कुरियियों को समाप्त कर न्याय लागू करने के उद्देश्य से भारतीय सवर्ण समाज ने बैठक कर शपत लिया है।

अन्य खबर

टेस्टी वर्ल्ड पर आयोजित हुआ हास्य व्यंग्य के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की 103 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

जमीयतुल उलेमा ने मौलाना अब्दुल बारी को दी टाण्डा की ज़िम्मेदारी – सदस्यता अभियान जारी

error: Content is protected !!