बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा ब्लाक अंतर्गत मुंड़ेरा गांव में सरकार की मंशा के विपरीत दर्जनों लोगों को सस्ते गल्ले का खाद्यान्न मुहैया नहीं कराये जाने से उनमें भारी रोष व्याप्त है। बताते चले कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर कोई भी गरीब भूखा न रह जाये। इसके लिए तरह तरह के इंतजाम किए गये है। किंतु यहां पर लगभग 06 दर्जन से अधिक लाल कार्ड धारकों का नाम इस लॉक डाउन के मौके पर काट दिये जाने से इन परिवारों को खाद्यान्न नहीं मिल पाया है। इस सम्बंध में गांव निवासी भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रागिनी सिंह ने बताया है कि इस गांव के गरीब लोंगो का नाम कम्प्यूटर में कट जाने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक से वार्ता हुई थी किन्तु उनके न आने से कार्ड धारकों में भारी क्षोभ व्याप्त हो गया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से गांव में कैम्प लगा कर कटे नामों को जोड़ कर खाद्यान्न योजना का लाभ पात्र जनों को दिलाने की मांग की है।