अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू तट किनारे स्थित बुनकर नगरी टाण्डा व जुड़वा नगर मुबारकपुर में मंगलवार को पूर्व परंपरानुसार होली का भव्य जूस अपने निर्धारित समय से निकलेगा तथा शाम में पुराने रामलीला मैदान के प्रांगण में महामूर्ख सम्मेलन का भव्य आयोज भी किया जाएगा।
औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह छज्जापुर में स्थित श्री झारखण्ड महादेव स्थल से मंगलवार प्रातः 9:30 बजे से होली का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ पुनः झारखंड महादेव पर ही समाप्त होगा। दूसरी तरफ टाण्डा के जुड़वा नगर मुबारकपुर में भी मंगलवार को ही होली का भव्य जुलूस निकलेगा जिसमें मुख्य रूप से मनोज साहू, मनोज यादव, पिंटू जायसवाल, सुदीप शुक्ला, गौतम उपाध्याय आदि शामिल रहेंगे जबकि टाण्डा में निकलने वाले ऐतिहासिक होली जुलूस में रामजीत साहू, दिनेश मौर्य, अजय प्रताप श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, घिसियावन मौर्य, महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, आनन्द अग्रवाल, रघुनाथ यादव आदि मुख्य रूप से शामिल होंगे। परंपरानुसार होली जुलूस छज्जापुर झारखण्ड महादेव से निकल कर चौक, सब्जी मंडी, नगर पालिका के सामने से एसबीआई बैंक होते हुए एसडीएम आवास पर पहुंचेगा जहां से वापस होकर जनाना अस्पताल होते हुए नयन तारा ऑप्टिकल के सामने से होते हुए ज़ुबैर चौराहा व छोटी बाज़ार तथा सकरावल पुलिस चौकी पहुंचेगा तथा खैरुन्निशा अस्पताल से होते हुए मंज़रे हक व छोटी बाजार सिटी सेंटर से ताज टाकीज़ के सामने से फत्तूपट्टी, आदर्श चौराहा व घूरन शाह होते हुए पुनः झारखण्ड महादेव स्थल पर पहुंच कर समाप्त होगा।
जुलूस के उपरांत शाम में पुराने रामलीला मैदान में परंपरानुसार महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के तीन लोगों को महामूर्खाधिराज आदि की उपाधि दी जाएगी तथा व्यंगात्मक व हास्य कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। महामूर्खाधिराज की उपाधि किसे मिल सकती है इसे जानने के लिए आप कार्यक्रम में शामिल होइए।
हाउस टैक्स पर जन प्रतिनिधि कहिर क्यों बोलते हैं झूठ – इसे टच कर पढिये पूरा काला चिठ्ठा