बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा स्थानीय विकास खंड के ग्राम सभा परसिया के दर्जनों की संख्या में प्रवासी मजदूरों ने सरकारी सहायता नहीं मिलने से आक्रोशित हो तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पत्रक में प्रवासी मजूदरों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व लेखपाल द्वारा सूची में नाम दर्ज नहीं कराने के हम सभी शासन द्वारा प्रदत्त सहायता राशि से वंचित हो रहे हैं।
मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र शासन द्वारा प्रदत्त सहायता उपलब्ध नहीं कराया गया तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। प्रवासी मजदूर हरिकेश राजभर, राहुल राजभर, अजीत कुमार, इंद्रजीत कुमार, राहुल कन्नौजिया, प्रदीप कन्नौजिया, विकास खरवार, विनोद पासवान आदि ने किया। ग्राम सभा अठिलापुरा के प्रवासी मजदूरों ने भी 25 जून को ब्लाक मुख्यालय पर धरना देकर सरकारी सहायता नहीं मिलने का आरोप लगाया था।