WhatsApp Icon

सरकारी धन गबन करने वाले तीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए किया गया निलंबित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: प्रदेश में बीजेपी की सरकार भ्र्ष्टाचार के खिलाफ दिए गए नारों के कारण वजूद में आई लेकिन भ्र्ष्टाचार है कि थमने का नाम नही ले रहा है जिसके कारण आये दिन नित नए घोटाले सामने आ रहे है। ताज़ा मामला कटेहरी विकास खण्ड से जुड़ा है, जहाँ 14 वे वित्त आयोग के बजट में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिला विकास अधिकारी के तहरीर पर ए डी ओ स्तर के तीन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है।
कटेहरी विकास खण्ड में तीन कर्मचारियों की मिलीभगत से 14 वे वित्त आयोग के प्रशानिक मद में उपलब्ध धनराशि का संचालन शासनादेश के तहत निर्गत की गयी। व्यवस्था के अनुसार सहायक विकास अधिकारी पंचायत और खण्ड विकास अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाना था, जिसका संचालन शासनादेश के विरुद्ध जाकर एकल खाते से प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत अखिलेश कुमार गौड, जगदम्बा प्रसाद शुक्ला और सहायक विकास पंचायत कटेहरी बृजेश कुमार सिंह द्वारा अनियमित तरीके से करते हुए 96 लाख 6 हज़ार 134 रुपये का आहरण कर गबन कर लिया गया।
मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर हड़कम्प मच गया, और तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनो कर्मचारियों के विरुद्ध जिला विकास अधिकारी के द्वारा आधी रात को आनन फानन में अहिरौली थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई। इस पूरे प्रकरण में पंचायतीराज उत्तर प्रदेश से तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

टाण्डा नगर के प्रसिद्ध विद्यालय में आयोजित हुआ भव्य सम्मान समारोह

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!