अम्बेडकरनगर: किसान लुट रहा है, मज़दूर भूखों मर रहा है, बेरोजगारी सुरसा की तरह आकार बढ़ाती जा रही है, नौकरी के नाम पर युवकों को धोखा दिया जा रहा है, छात्र वर्ग कुंठित है। बुनकर, दस्तकार और छोटा, मझोला, बड़ा उद्यमी किसानों की तरह आत्महतयाएं करने को विवश है।
उक्त बातें करते हुए समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने बुनकर नगरी टाण्डा में कई संभ्रान्त नागरिकों व दुकानदारों से भेंट किया। श्री एबाद ने हज़रत मौलाना हक्कानी शाह रहमतुल्लाह की दरगाह तलवापर से मंगलवार को प्रातः 10 बजे एक साइकिल यात्रा निकालने का एलान करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर साइकिल यात्रा कर आमजनों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।श्री एबाद ने कहा कि सरकार के उपेक्षा की इन गंभीर परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी अपने सभी साथियों का आवाहन करती है कि वे राज्य व केन्द्र सरकार की अक्षम्य गलतियों तथा जन विरोधी नीतियों का जन – जन के बीच जाकर पर्दाफाश करें और पीड़ित दुःखी और असहाय लोगों की यथासम्भव मदद करे।
आपको बताते चलेंकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अतिकारीबी व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद से विशेष कर युवा वर्ग को काफी आशा है तथा 278 टाण्डा विधान सभा क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव में उनको प्रबल दावेदार भी माना जाता है। श्री एबाद द्वारा सोमवार को बुनकर नगरी टाण्डा व मुबारकपुर में भ्रमण करने एवं मंगलवार को तलवापर से प्रस्तावित साइकिल यात्रा को भी इससे जोड़ कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार तलवापर से निकलने वाली साइकिल यात्रा कश्मिरिया होते हुए सकरावल गोठ जाएगी तथा सीधा छोटी बाजार आकर ज़ुबैर चौराहा होते हुए ताज तिराहा तथा अलीगंज पुलिया से मुड़कर झारखंडी, छज्जापुर मछली पुल होते हुए चौक घंटाघर, हयातगंज, जनाना अस्पताल, तहसील मुख्यालय होते हुए थिरुआपुल के आगे हकीम ग्राउंड के वास समाप्त होगी।सोमवार को टाण्डा पहुंचे मोहम्मद एबाद सर्वप्रथम स्वर्गीय मोहम्मद अयाज़ उर्फ गुल्लू अंसारी के परिजनों से भेंट किया तथा मीरानपुरा (राजा का मैदान) में स्थित युवा नेता अयाज़ अहमद के आवास पर अपने साथियों के साथ भोजन ग्रहण किया, जिसके उपरांत उन्होंने टाण्डा नगर के कई संभ्रान्त लोगों सहित दुकानदारों से मुलाकात किया तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संबोधित पत्रक का वितरण किया। टाण्डा नगर में श्री एबाद का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।