Rate this post

अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू का टाण्डा विधान सभा मे युवाओं द्वारा ज़बरदस्त स्वागत किया गया। आसोपुर में संचालित सृष्टि होम्योपैथिक क्लीनिक के पास युवा नेता अरशद नेहाल व चन्द्रेश यादव के नेतृत्व में फूल की मालाएं पहना कर भव्य स्वागत अभिनंन्दन किया गया। कमरूज्जमा अंसारी की अध्यक्षता व अरशद नेहाल के संचालन में सम्पन्न हुए स्वागत समारोह में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलराम गौतम, एसएन इण्टर कालेज के वरिष्ठ लिपिक अरविंद यादव, रत्नाकर यादव, संत कुमार, विशाल मौर्य आदि द्वारा अपना विचार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरशद नेहाल ने कहा कि प्रद्युम्न यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को काफी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए युवा जुट चुका है। उक्त अवसर पर संत कुमार यादव, सैफ अहमद, कमरुज्जमा भाई पूर्व सभासद, असगर अली, मोहम्मद तारीक अंसारी, सगीर बज़्मी, मोहम्मद शाकिब, मोहम्मद कामिल अंसारी, शोएब अंसारी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर प्रद्युम्न यादव बब्लू ने बताया कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा को बहुत मजबूती से आगे लाना है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है इस जिम्मेदारी का मैं पूर्ण रुप से निर्वाहन करूंगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की विचारधारा डॉक्टर बी आर अंबेडकर की विचारधारा से नौजवानों को जोड़ने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जिले को एक सेकुलर कमेटी देने का काम भी करूंगा जिससे नौजवान गतिमान हो जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी युवजन सभा बूथ स्तर पर काम करेगा।