अम्बेडकरनगर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महासचिव को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिन्हें बधाइयाँ देने का सिलसिला जारी है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्ड़ल) ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व महासचिव हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनु को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री जुगनु को उक्त ज़िम्मेदारी उनके सामाजिक कार्यों के कारण सौंपी गया है। प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर नाथ हांडा व प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र रस्तोगी ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा है। श्री जुगनु को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बधाइयाँ लगातार मिल रही है।