अम्बेडकरनगर: टाण्डा विधान सभा क्षेत्र से 2012 में सपा से विधायक रहे हाजी अजीमुलहक पहलवान को उनके पैतृक कब्रिस्तान में मंगलवार की दोपहर 3 बजे सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। श्री पहलवान के इन्तेकाल की खबर से शोक की लहर दौड़ गई तथा शोक संवेदना प्रकट करने वालों का सिलसिला शुरू है।
टाण्डा तहसील क्षेत्र के भूलेपुर गाँव निवासी समाजवादी पार्टी से टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के विधायक रहे हाजी अजीमुलहक पहलवान का बीमारी के कारण उनके पैतृक आवस पर ही मंगलवार की सुबह में इन्तेकाल हो गया था जिनकी मिट्टी भूलेपुर कब्रिस्तान में दोपहर 3 बजे हुई।
कद्दावर सपा व बुनकर नेता हाजी अजीमुलहक पहलवान टाण्डा विधान सभा सीट से 2012 से 2017 तक विधायक रहे। प्राय जानकारी के अनुसार श्री पहलवान के दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं जिनमें बड़े पुत्र मुसाब अजीम व तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है जबकि एक पुत्र व एक पुत्री अविवाहित हैं। नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के अतिकरीबी व रिश्तेदार श्री पहलवान काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। विगत दिनों किडनी की समस्या के कारण उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहाँ डायलेसिस के उपरांत चिकित्सकों ने छुट्टी दे दिया था।लॉक डाउन के कारण सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए भूलेपुर कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। शोक संवेदना प्रकट करने में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा, कटेहरी विधायक व कद्दावर बसपा नेता लालजी वर्मा, कद्दावर युवा सपा नेता मो.एबाद, जलालपुर विधायक सुभाष राय, एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी अजय कुमार वर्मा उर्फ विशाल वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष राम सकल यादव, निजाम अंसारी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा, पूर्व मंत्री शंख लाल मांझी, पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा, पूर्व एमएलसी अतहर खान, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, त्रिभवन दत्त, पूर्व मंत्री शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी कमर हयात अंसारी, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, सैय्यद गौस अशरफ, एमआईएमआईएम के प्रदेश सचिव इरफान पठान, अनवर सादात अंसारी, रमेश गुप्ता, मो.अकमल जुगनू, कसीम अशरफ, घिसियावन मौर्य, सैय्यद हैदर किछौछवी, सैय्यद एहसान अहमद, राजितराम यादव, भीम प्रसाद सोनकर, विद्यावती राजभर, धर्मेंद्र यादव, फैज़ान खान, मो.सईम, मो.शाद सिद्दीकी, शकील अहमद अंसारी, अधिवक्ता हेलाल अंसारी, संजय सिंह, विजय वर्मा (माथुर), हाजी इफ्तेखार अंसारी, मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर इस्तियाक अंसारी, फिरोज सिद्दीकी, रईस अंसारी, मौलाना कासिम किछौछवी, राम सूरत मौर्य, अनुराग जायसवाल आदि शामिल हैं। श्री पहलवान के निधन से बुनकर समाज को काफी बड़ा झटका लगा है।
सपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक सुपुर्दे खाक – शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी
