WhatsApp Icon

सपा की मासिक बैठक में निशाने पर रही योगी सरकार – मौन धारण कर दी गई श्रधांजलि

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मासिक शनिवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामसकल यादव की अध्यक्षता व जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू के संचालन में समोहन हुई। बैठक में जलालपुर विधान सभा क्षेत्र निवासी सपा नेता स्व. राम प्रताप यादव, स्व.राम पलट यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.महेंद्र नाथ श्रीवास्तव के निर्धन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। पूर्व एसएलसी व वरिष्ठ नेता अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेटे हुए कहा कि योगी सरकार जन विरोधी है। पूर्व मंत्री जयशंकर पाण्डेय दादा ने भी बीजेपी सरकार को अपने निशाने पर रखा। बैठक में शिक्षक एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की गई। बैठक में मुख्य रूप से भीम प्रसाद सोनकर, कुँवर अरूण, कसीम अशरफ, ब्रह्मदेव यादव, आलोक यादव, अनवर सादात अंसारी, पूनम यादव, फ़िरोज़ सिद्दीकी, मो.सईम, मालती वर्मा, शाद सिद्दीकी, फ़ैज़ान खान, संदीप यादव, दिनेश सिंह, मो.तालिब, जगदीश राजभर, राम दौर, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान व उनके परिजनों पर बीजेपी सरकार द्वारा उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए घोर निंदा की गई। संचालन कर रहे मुजीब अहमद सोनू ने भी योगी सरकार को ललकारते हुए कहा कि भाजपा का बुरा समय आने वाला है और 2022 में सपा सरकार का आना तय है। जिलाध्यक्ष राम सकल यादव ने आगामी पर्व होली की अग्रिम बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र में चोरों में फैलाई दहशत, सीसीटीवी डीवीआर तक उठा ले गए शातिर चोर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.