WhatsApp Icon

सपा कार्यालय पर मनाई गई ठाकुर जी की जयंती-स्वागत से गदगद नज़र आए युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर जनपद में आए समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी का विभिन्न स्थानों पर जबरदस्त स्वागत किया गया। सपा जिला कार्यालय पर कर्पूरी ठाकुर जयंती भी धूमधाम से मनाई गई।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राम सकल यादव की अध्यक्षता व जिलामहासचिव मुजीब अहमद सोनू के संचालन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूम धाम से मनाई गई। उक्त कार्यक्रम में युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी भी शामिल हुए। श्री गिरी का जनपद सीमा से लेकर कई स्थानों ओर ज़बरदस्त स्वागत किया गया। पटेल नगर चौराहा पर यूथ ब्रिगेड नेता अंकुश पटेल के नेतृत्व में शानदार स्वागत किया। बसखारी में अमन वर्मा के नेतृत्व में ज़बर्ददत स्वागत किया गया जहां पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा सहित फैज़ान खान, सूरज वर्मा, संतोष यादव, नदीम, रणदीप वर्मा, अल्हा प्रधान, शिवम, उमेश, नीरज आदि ने भारी माला पहना आकर स्वागत किया। आजमगढ़ मार्ग के डोंडो में भी श्री गिरी के स्वागत किया गया। शानदार स्वागत से युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी काफी गदगद नज़र आ रहे थे।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!