बलिया: रसड़ा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनाचार को रोककर देश में खुशहाली लाना ही पार्टी का सोच है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर जनलोक विकास पार्टी का गठन किया गया है, जिसमें युवा युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
उक्त बातें पार्टी के संस्थापक व घोसी लोकसभा के पूर्व निर्दल प्रत्याशी संतोष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पार्टी में हर वर्ग के लोग संविधान के अनुरूप काम करेंगे। उन्होंने बताया कि आज देश व प्रदेश में सत्तासीन सरकारों के कुप्रशासन से जनता ऊब चुकी हैं। पार्टी युवाओं को बेहतर व सस्ती शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मजदूर, किसान व व्यापारी वर्ग की सुरक्षा को लेकर व्यापक जन संघर्ष करेगी। इस मौके पर उनके साथ सुनील साहू, कुंदन कनौजिया, गोविंद प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद गुप्ता, संदीप कुमार, कौशल कुमार, रमेश, राहुल कुमार, आनंद आदि युवा उपस्थित रहे।