अम्बेडकरनगर:जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस (covid-19) की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान निगरानी कमेटी के सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं उनका सर्वप्रथम प्रथम प्राथमिकता पर स्कैनिंग कराया जाए, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी प्रवासी मजदूर बिना स्कैनिंग का घर ना जाने पाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जिन परिवार को शादी के लिए पास दिया गया है, शादी के दौरान अपनी समस्त टीम के साथ पहुंचकर उस परिवार के सभी लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि शादी हेतु 20 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम, पुलिस की टीम एवं संबंधित नियुक्त किए गए अधिकारी शादी समारोह मैं उपस्थित होकर सभी गतिविधियों पर विशेष नजर रखेंl उन्होंने कहा यदि इस कार्य में कहीं से कोई लापरवाही संज्ञान में आती है तो लगाए गए समस्त अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अपने निर्देश में जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन्हें स्क्रीनिंग के उपरांत राशन किट अवश्य उपलब्ध कराया जाएl कमेटी के समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार अधिकारीगण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंl सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखा जाए। जो प्रवासी मजदूर संदिग्ध अवस्था में पाए जाते हैं उन्हें 7 दिन के लिए जनपद में संचालित सभी सुविधाओं से लैस क्वॉरेंटाइन सेंटर में 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाए, उसके उपरांत 7 दिन के बाद उनका पुनःस्वास्थ्य परीक्षण किया जाए यदि वह पूर्ण तरह से स्वस्थ पाए जाते हैं तभी उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेजे जाने की अनुमति प्रदान की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण शील् रहते हुए दुकानों पर भीड़ की स्थिति न उत्पन्न होने देंl पुलिस क्षेत्राधिकारी भ्रमण सील रहते हुए सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और सोशल डिस्टेंस का विधिवत अनुपालन सुनिश्चित कराना तय करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।