WhatsApp Icon

शातिर चोरों ने दो दुकानों को बनाया आपने निशाना – व्यापारियों में आक्रोश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट: नवल जी) सदर कोतवाली छेत्र अंतर्गत चमन सिंघ बाग रोड के चीनी एंव दाल के दो व्यापारियों के दुकान मे हुई रातो रात चोरी। व्यापारियों की माने तो लगभग 10 चांदी के सिक्के के साथ दस हजार रूपए गायब है। घटना स्थल पर जाँच के लिऐ पहुंची स्थानीय विचला घाट चौकी से पुलिस ने घटना स्थल से एक टी -शर्ट पाया जिसपर लिखा था ‘विकास की रफ्तार फिर से दिनेश कुमार, सबका साथ सबका विकास, मिला है। मोहल्ले मे डर का महौल व्याप्त है। सड़को पर लगाई जाती ऊंची ऊंची नमक की छलिया जिसके सहारे चोरो के दुकान के अंदर प्रवेश करने की शंका जताई जा रही। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है लेकिन चोरी किसने किया ये अभी खुलासा नहीं किया गया है। चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

अन्य खबर

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

error: Content is protected !!