वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने में जुटे हैं भाजपा जिलाध्यक्ष

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना महामारी से जनता को बचाने और उसे कोई असुविधा न हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत भाजपा सरकार और भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व प्रतिदिन अपने कार्य कर्ताओं को किसी ना किसी प्रकार से जनता की सेवा में लगा कर सामाजिक गतिविधियों में शामिल करने हेतु निर्देश जारी कर रही है।उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल द्वारा निर्देशित सामाजिक गतिविधियों के बिंदु पर भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा द्वारा लगातार कड़ी मेहनत कर जनपद के सभी मंडलों के अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग और मोबाइल फोन के माध्यम से वार्ता कर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के दिशनिर्देशों का पालन करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने हेतु प्रयास करने का आवाहन किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा जी ने बताया कि प्रत्येक बूथ, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में लगातार बने रह कर जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखें, संगठन की किसी प्रकार की बैठक किए बिना सरकार की मदद से क्षेत्र में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर के सुविधाओं का पूरी जिम्मेदारी से चिंता करना, संगठन के लिए जनपद में कहीं भी प्रवास ना करने, और जनपद ग्रीन जोन है वह बना रहे इसका भी ध्यान रखने से संबंधित दिशा निर्देश जारी किया गया है।
आज के वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा से जुड़ने वाले पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा, डाक्टर राणा रणधीर सिंह, सुमन पांडेय, रमेश चंद्र गुप्त, दशरथ यादव,विमलेंद्र प्रताप सिंह (मोनू),जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी, अमरेन्द्र कांत सिंह, सुरेश कन्नौजिया, बाबा राम शब्द यादव, जिला मंत्री दिलीप पटेल (देव पटेल) दीपक तिवारी, इंद्रेश निषाद, शिव पूजन राजभर, चंद्रिका प्रसाद, राम बहाल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ऋतु बहल, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष संजीव मिश्र, राजाराम मौर्य, सुनील गुप्त, गौरव श्रीवास्तव, रवि सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, आनंद श्रीवास्तव, हरिदर्शन राजभर, सदा राम वर्मा, अमरजीत मौर्या, आनन्द श्रीवास्तव, भगवान पांडेय, रणंजय सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अम्बेडकरनगर को ग्रीन जोन में लाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी की अहम भूमिका से नहीं किया जा आसकता इनकार

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!