विश्व नर्सिंग दिवस पर एनटीपीसी में गरिमा महिला मंडल ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर; एनटीपीसी टांडा परियोजना के आरोग्य चिकित्सालय में विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था ‘गरिमा महिला मंडल’ की अध्यक्षा स्वर्णलता राव एवं उनकी टीम द्वारा चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं सभी पैरामेडिकल स्टाफ को अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी टांडा के आरोग्य चिकित्सालय में किया गया था। कार्यक्रम में आगमन पर परियोजना प्रमुख के.एस.राव, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा स्वर्णलता राव , वरिष्ठ उपाध्यक्षा मधूलिका सिंह , उपाध्यक्षा नीता सेनशर्मा एवं सरोज अहलावत का स्वागत चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उदयन तिवारी द्वारा किया गया। कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने की अगली श्रृंखला में गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा स्वर्णलता राव ने अपने टीम की वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्री औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसब) के उप कमाण्डेंट प्रदीप मोर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद रहे।इन कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पूरी तरह ध्यान रखा गया। इस अवसरों पर गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती राव ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संकमण से बचाव के लिए सभी कोरोना वारियर्स की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। उन्होंने चिकित्सालय द्वारा कोरोना वायरस के संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए की गई व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया। इसके साथ ही केऔसुब द्वारा विषम परिस्थितियों में दी जा रही सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के.एस.राव ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए चिकित्सालय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु किये गये उपायों तथा इसके प्रति व्यापक जनजागरूकता के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों की सराहना किया। उन्होंने अपने संबोधन में विश्व नर्सिंग दिवस पर सभी कोरोना वारियर्स को बधाई देते हुए भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही श्री राव ने प्लांट की सुरक्षा एवं इसके सुचारु संचालन में सीआईएसएफ के योगदान को रेखांकित करते हुए सभी जवानों की सराहना किया। कायक्रम में कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्द्धन करने के लिए महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण ) एस0के0 सिंह , महाप्रबंधक जयंत सेनशर्मा, महाप्रबंधक (परियोजना) जे०एस० अहलावत, अपर महाप्रबंधक (मा.सं) एस.एस.पाणिग्राही , उप महाप्रबंधक (मा.सं) मृणालिनी, उप प्रबंधक सीएसआर/ जनसंपक ) राजीव त्रिपाठी, गरिमा महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्यायें तथा अनेक विभागध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेश मध्यान, वरिष्ठ प्रबंधक (मा०सं०) ने किया ।

दुकानें खोलने से पहले जान लें क्या है डीएम का आदेश—

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!