बलिया नगर में स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में शिव विवाह से पहले, विवाह से जुड़ी अनेको रस्मे पूरी की जा रही है। जहाँ सैकड़ो महिलाएं शिव के विवाह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पहुंची। महाशिवरात्रि पर्व से पहले मन्दिर में अनेको कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है , यह पर्व शिव विवाह का पर्व है। हिन्दू धर्म के मान्यताओं के अनुसार विवाह से पहले अनेको सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम किये जाते है जहा बाबा बालेश्वर नाथ मन्दिर में हल्दी की रस्म का आयोजन किया गया। इस हल्दी की रस्म में स्थानीय महिलाओं की भूमिका अहम रही। झाल, तासा और ढोलक के साथ हल्दी गीत का आयोजन, शिव विवाह को और भी अनोखा और अद्भुत रूप देता है। इसके बाद कल इनका धूम -धाम से बाजे के साथ बारात निकाली जाएगी और पुरे शहर को भर्मण कराया जायेगा।