बलिया (अखिलेश सैनी) प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती पर 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि रंजना पांडेय ग्राम प्रधान श्रीपत राजभर ने झण्डारोपण किया। उनके साथ विवेक राजभर विनीत यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम योगा, खेलकूद प्रतियोगिता हुई जिसमे गोलाफेक, चक्काफेक, कबड्डी इत्यादि खेल हुआ। किये गए जिसका उपस्थित अभिभावकों ने भरपूर तारीफ की। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों के साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ को पुरस्कृत किया गया तथा इस दौरान उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस के महत्व को विस्तार से बताया।
। साथ ही बच्चों द्वारा की गई बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सभी शिक्षको को बधाई दी। इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ ही सभी अभिभावक भी उपस्थित रहे।