अम्बेडकरनगर: सप्ताह में तीन दिवसीय जनता की समस्याओं को सुनने के उपरांत किसी न किसी गांव में भ्रमण कर उनकी समस्याओं को सुनने के वादों के अनुसार रविवार को टाण्डा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू ने ममरेजपुर गांव में सेक्टर अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी के साथ गांव का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए समुचित प्रबंध किया। विकास कार्य से जुड़े मांग पर विधायक प्रतिनिधि ने गांव में एक आर.सी.सी मार्ग बनवाने की घोषणा किया और कहा कि शीघ्र इस मार्ग का निर्माण विधायक के हाथों सुनिश्चित होगी क्योंकि सरकार की मंशा है कि हर वर्ग हर गांव में विकास का मार्ग प्रशस्त हो जिसके लिए तेजी से सड़कों का निर्माण कर सड़कों के जाल से उत्तर प्रदेश के हर गांव को प्रमुख सड़को से जोड़कर लोगो को सुविधा से युक्त करने का काम कर रही है जिसका लाभ गांव गरीब किसान को मिलेगा। टाण्डा विधानसभा तेजी से विकास की गति को बढ़ा रहा है, गांव के भ्रमण के दौरान दिनेश श्रीवास्तव, रामहित वर्मा, सन्दीप मांझी, विजय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, रामकेवल वर्मा, राधेसरन शुक्ला, पूर्व प्रधान राम नायक वर्मा, सुभाष शुक्ला, शिवकुमार पाण्डेय, मोनू मिश्रा, नन्दलाल मिश्रा, राम जतन कन्नौजिया मौजूद रहकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
माँ के आशिक को उतारा मौत के घाट-पढिये पूरी खबर