उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ नियम व कानून के मामले में जहाँ काफी सख्त माने जाते हैं वहीं उनकी सरकार के ही विधायक एसडीएम के सामने बैठ कर कानून को हाथ मे लेने का चैलेंज भी देते हैं। ताज़ा मामला बलिया जनपद से सामने आया है जहाँ बैरिया से भाजपा विधायक हुए सुरेंद्र सिंह किसी मामले की पैरवी के बाद काम होने में देरी होने पर अपने समर्थकों के साथ बैरिया उप जिलाधिकारी के चैंबर में पहुँच गए और एसडीएम के सामने ही एक अधिकारी पर बिगड़ गए। एसडीएम ने लिखित शिकायत की मांग किया तो माननीय विधायक जी बिगड़ गए और एडीएम को चैलेंज देते हुए कहा कि कानून के अलावा वो बिना कानून वाला काम भी करते हैं जिसपर एसडीएम ने सख्ती से कहा कि मैं बिना कानून वाला काम किसी को भी नहीं करने दूंगा। एसडीएम व विधायक के बीच हुई तीखी बहस का वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है।