अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने आख़िरकार बसखारी थानाध्यक्ष का तबादला कर दिया तथा उनके स्थान पर जैतपुर थानाध्यक्ष पी एन तिवारी को बसखारी का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, लेकिन बसखारी थानाध्यक्ष रहे मनोज सिंह को लाइन हाजिर नहीं किया गया बल्कि उन्हें जैतपुर थाना की कमान सौंप दी गई है।
आपको बताते चलेंकि टाण्डा विधायक संजुदेवी व उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता अपने एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ गत 27 मई को बसखारी थाना पर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष मनोज सिंह को लाइन हाजिर करने की मांग उठाई थी। समर्थकों सहित विधायक थाना परिसर में ही बैठ गई थीं। विधायक व उनके समर्थकों के थाना परिसर में बैठने की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर पहुँचे एडिशनल एस पी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने विधायक व उनके समर्थकों को समझा बुझा कर वापस भेजा, और इस दौरान विधायक द्वारा 24 घंटे में कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी। 24 घंटा का समय बीतने के बाद पुलिस कप्तान ने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि उन्हें मामले की जानकारी ही नहीं है। सूचना न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार पुलिस कप्तान ने अपने आवास में कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया और उधर टाण्डा विधायक संजुदेवी भी बसखारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह को लाइन हाजिर कराने का दबाव बनाती रहीं।
आखिरकार विधायक व उनके समर्थकों द्वारा बसखारी थाना घेराव के पाँचवें दिन पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने बसखारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को जैतपुर थानाध्यक्ष बनाते हुए बसखारी से तबादला कर दिया, तथा जैतपुर थानाध्यक्ष पी एन तिवारी को बसखारी का नया थानाध्यक्ष नियुक्त कर दिया। टाण्डा विधायक द्वारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने की माँग के पांचवे दिन सिर्फ तबादला किए जाने पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।