WhatsApp Icon

वरिष्ठ लेखक व पत्रकार को ‘शब्द श्री’ से किया गया सम्मानित-बधाई

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

साहित्यिक सेवा से जुड़े लोगों के उत्साहवर्धन के लिए कार्य कर रहे कबीर संस्थान अयोध्या के बैनर तले संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष कवि ताराचंद तन्हा के संयोजन में रविवार को शब्द श्री सम्मान समारोह अयोजित किया गया। अम्बेडकरनगर जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार घनश्याम भारतीय को “शब्द श्री” सम्मान से सममानित किया गया। अयोध्या शहर स्थित पीडब्ल्यूडी परिसर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय अयोध्या के हिंदी विभागाध्यक्ष रहे डॉ जनार्दन उपाध्याय थे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि दयानंद सिंह मृदुल ने की और संचालन वरिष्ठ कवयित्री निरुपमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन तथा डॉ राधा पाण्डेय की सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।
तत्पश्चात मुंबई प्रवासी और पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के निवासी प्रतिष्ठित युवा कवि व फिल्म बाहुबली 3 के संवाद लेखक -निर्देशक रितेश रजवाड़ा को ‘शब्द श्री शिखर सम्मान’ तथा अंबेडकरनगर के वरिष्ठ पत्रकार व स्तंभ लेखक घनश्याम भारतीय को ‘शब्द श्री’ सम्मान और नैनीताल उत्तराखंड के युवा कवि संतोष तिवारी को ‘शब्द श्री युवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के संपन्न होने के पश्चात युवा कवि संतोष तिवारी द्वारा सृजित काव्य संग्रह का विमोचन किया गया। जिसके बाद रितेश रजवाड़ा, संतोष तिवारी, डॉ सुमति दुबे , प्रदीप बहराइची डॉ अजीत श्रीवास्तव बस्ती, संयोजक तारा चंद तन्हा , निरुपमा श्रीवास्तव, सुदामा सिंह ,पूनम सूद, अंगद प्रसाद मानव, दीपक सिंह दीपक ने काव्य पाठ किया।
दीपक सिंह दीपक ने शब्द श्री फिल्म प्रोडक्शन हाउस की भावी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ जनार्दन उपाध्याय द्वारा अपने उद्बोधन के बाद काव्य पाठ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि दयानंद सिंह मृदुल का काव्य पाठ एवं अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ। संयोजक ताराचंद तन्हा द्वारा सभी प्रबुद्ध जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

अन्य खबर

हाउस टैक्स प्रकाशन पर पूर्व चेयरमैन ने उठाया बड़ा सवाल – नगर पालिका ने कर दी है गलती

सपा साइकिल यात्रा का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

कटेहरी में आयोजित महिला सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

error: Content is protected !!