लॉक डाउन में छूट मिलने पर खुली दुकानें – डीएम एसपी कर रहें हैं भ्रमण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा द्वारा जारी दुकानों प्रतिष्ठानों के खुलने के निर्देश के बाद काफी संख्या में दुकानें खुल गई और ग्राहक भ8 काफी संख्या में सड़कों पर आ गए लेकिन इस दौरान मास्क की अनिवार्यता को दरकिनार करने वालों को सख्त चेतावनी दिया गया। डीएम व एसपी स्वयं जनपद की प्रमुख्य बाजारों का दौरा कर मास्क वितरित कर नसीहत व चेतावनी देते नजर आए।
ग्रीन जोन की सूची में जनपद के आने के उपरांत शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, पुरानी तहसील तिराहा अकबरपुर पहुंचकर शहर की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन से प्राप्त गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराया गया,जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने रोड पर दिखे उन्हें मास्क देकर उपयोग करने की हिदायत दी गईl जो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर डबल व ट्रिपल सवारी कर रहे हैं उनकी बाइकों का चालान किया गया। शासन के गाइडलाइन के अनुसार फोर व्हीलर में तीन व्यक्ति से ज्यादा की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए, इस पर जिला प्रशासन द्वारा गहन चेकिंग की गयी, साथ ही साथ जिन व्हीलर में शासन के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाया पाया गया उनके खिलाफ कार्यवाही भी की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का विधिवत पालन कराया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

अम्बेडकरनगर को ग्रीन जोन की सूची में शामिल कराने में सेवाहि धर्म: टीम।की है अहम भूमिका

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!