अम्बेडकरनगर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही टांडा नगर में अनाज वितरण करने की शुरुआत करते हुए सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य किया जो अभी तक जारी है। प्रदेश सचिव इरफान पठान अपनी पूरी टीम के साथ पूरे टांडा विधानसभा के क्षेत्र में अनाज वितरित कर रहे हैं।
टांडा नगर में बिना धर्म एवं जाति का भेदभाव किए सकरावल, मीरानपुरi , सिकंदराबाद, छज्जापुर, मुसहां, काजीपुरा, अलीगंज, तलवापiर ,कश्मीरीया एवं अन्य क्षेत्रों में हर गरीब जरूरतमंद तक एम.आई.एम मदद पहुंचा चुकी है। टांडा नगर के अतिरिक्त मुबारकपुर ,रसूलपुर दौलतपुर, हंसवर, भूलेपुर आदि तक इरफान पठान की टीम ने घर घर मदद पहुंचाई जा रही है।
प्रदेश सचिव इरफान पठान व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले इस काम की प्रशंसा नगर का बच्चा-बच्चा कर रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा पिटाई में मारे गए रिजवान और उनके परिवार के साथ भी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ही जिला अस्पताल से लेकर उसे दफनाने तक मजबूती से खड़ी दिखाई दी इतने संवेदनशील मामले को जिस तरह से इरफान पठान ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से संभाला उसकी प्रशंसा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी की साथ ही साथ जिस तरह से प्रदेश सचिव ने मृतक रिजवान के पूरे परिवार को प्रशासन द्वारा धनराशि दिलवाई और जिस तरह से वे उनके साथ मजबूती से आरंभ से लेकर अंत तक खड़े रहे इसके लिए रिजवान के पिता इसराइल और रिजवान का पूरा परिवार उनका आभार प्रकट कर रहा है।
वर्तमान समय में जिस प्रकार से एम आई एम समाज सेवा एवं नगर में भ्रष्टाचार समाप्त कराने का कार्य कर रही है यदि उसको देखा जाए तो प्रदेश सचिव इरफान पठान के कद काफी बढ़ गया है। एआईएमआईएम के जिला सचिव नबी अहमद भी इरफान पठान के साथ लगातार जरूरतमंदों तक रसद पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
निसंदेह ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है जिसकी टांडा या जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है।