अम्बेडकरनगर: गैर प्रांतों से जिले में आए प्रवास श्रमिकों के कारण कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। सोमवार को पांच नए मरीजों के मिलने से प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर में दो, कटेहरी में दो, व बसखारी में एक नया कोरोना पास्टिव मरीज़ पाया गया है। जनपद में कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। आपको याद दिलाते चलेंकि लॉकडाउन के प्रथम व दूसरे चरण के दौरान जनपद में कोई भी कोरोना पास्टिव मरीज नहीं मिला था जिसके कारण जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण के समाप्त होते होते मरीजों की संख्या 13 हो गई थी और चौथे चरण के प्रथम दिन मरीजों की टोटल संख्या 18 हो चुकी है। लगातार बढ़ती कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासनिक अमला जहां काफी सतर्क हो चुका है वहीं आमजनों में भय का माहौल देखा जा रहा है।