WhatsApp Icon

लॉकडाउन के चौथे चरण के पहले दिन डेढ़ दर्जन हुई कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: गैर प्रांतों से जिले में आए प्रवास श्रमिकों के कारण कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। सोमवार को पांच नए मरीजों के मिलने से प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर में दो, कटेहरी में दो, व बसखारी में एक नया कोरोना पास्टिव मरीज़ पाया गया है। जनपद में कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। आपको याद दिलाते चलेंकि लॉकडाउन के प्रथम व दूसरे चरण के दौरान जनपद में कोई भी कोरोना पास्टिव मरीज नहीं मिला था जिसके कारण जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण के समाप्त होते होते मरीजों की संख्या 13 हो गई थी और चौथे चरण के प्रथम दिन मरीजों की टोटल संख्या 18 हो चुकी है। लगातार बढ़ती कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासनिक अमला जहां काफी सतर्क हो चुका है वहीं आमजनों में भय का माहौल देखा जा रहा है।

अन्य खबर

सपा साइकिल यात्रा का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

कटेहरी में आयोजित महिला सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

हाउस टैक्स कर निर्धारण रेट पर पूर्व चेयरमैन सहित कई सभासदों ने भी लगाई आपत्तियां

error: Content is protected !!