लुटेरों से हुई मुड़भेड़ में घायल निरीक्षक को गुरुद्वारा समिति ने किया सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बुनकर नगरी टाण्डा के छज्जापुर में स्थित ICICI बैंक में गत वर्ष 27 अगस्त को हेलमेट पहने बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए 42 लाख रुपये की लूट कर जहां पुलिस विभाग को खुली चुनौती दिया था वहीं व्यापारी वर्ग में भी दहशत बन गई थी। बदमाशों की मुड़भेड़ में घायल टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा टाण्डा के पदाधिकारियों ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हए पुलिस टीम की हौसला बढ़ाया।
गत दिनों लखनऊ में दो लुटेरे गिरफ्तार हुए थे और फरार चल रहे डेढ़ लाख के इनामिया बदमाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुआ थी। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने गत 01 मई की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख के इनामिया बदमाश लईक व उसके साथी कलीम से पुलिस की मुड़भेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए शातिर बदमाश लईक के पैर पर गोली मारते हुए दोनों अभियुक्तों को ज़िंदा गिरफ्तार कर 21 लाख 50 हज़ार की नगदी बरामद कर लिया था। उक्त मुड़भेड़ में टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय बदमाशों की गोली से घायल हो गए थे। गनीमत ये रही कि बदमाशों की गोली श्री पाण्डेय के पैर को टच करते हुए निकल गई थी। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान अमरजीत सिंह, सेक्रेटरी सतपाल सिंह, सभासद राजेश सलूजा, निशु डंग, विशु सलूजा, राजू छाबड़ा, गुलशन सलूजा, सोनू खालसा आदि ने टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को फूल की माला पहना कर स्वगात करते हुए स्मृतिचिन्ह भेंट किया।

युवा बसपा नेता शरद यादव ने टाण्डा में वितरित किया रसद किट

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!