अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने रविवार को नवोदय विद्यालय का जायजा लेते हुए अवगत कराया कि जनपद के 184 छात्र कोटा से चलकर अंबेडकरनगर में 6 बसों द्वारा आ रहे हैं जिनके क्वारन्टीन हेतु नवोदय विद्यालय में क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है। जिला अधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा नवोदय विद्यालय का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि इन सभी छात्रों का सैंपल जांच हेतु तत्काल भेज कर जांच कराई जाए जब तक की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इन सभी छात्रों को नवोदय विद्यालय छात्रावास में क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने छात्रों के लिए 500 मास्क,50 सैनिटाइजर,50 हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है।