मौसम विभाग ने 16 जनवरी को ओलावृष्टि व शीतलहर का पूर्वानुमान लगाते हुए अम्बेडकरनगर जनपद सहित दर्जनों जनपदों को एलर्ट कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अत्याधिक ठण्ड को देखते हुए 16 व 17 जनवरी को कक्षा 08 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर आगमी 16 व 17 जनवरी को जनपद में संचालित सभी बोर्ड के कक्षा 08 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग ने अम्बेडकरनगर सहित आस पास के कई जनपदों में 16 जनवरी को भारी ओलावृष्टि व वर्षा होने का पर्वानुमान लगाते हुए बचाव की चेतावनी दिया है।
बहरहाल अत्याधिक ठण्ड व मौसम के बिगड़ते माहौल को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कक्षा 08 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।