जिला प्रशासन व मौसम के बीच आंख मचौली लगातार जारी है। विद्यालयों के खुलते ही मौसम का मिजाज बिगड़ जाए रहा है जिसके कारण अधिकारियों को पुनः शिक्षण कार्य बंद रखने का आदेश जारी किया जाता है लेकिन आदेश उपरांत अधिकांश मौसम को साफ होते भी देखा जा रहा है।
अत्याधिक ठण्ड, कोहरा व शीतलहर के कारण जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने पुनः दो दिवसीय शिक्षण कार्य बाधित रखने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आज जारी पत्र संख्या 5998-6002 के अनुसार 13 जनवरी व 14 जनवरी को कक्षा 08 तक के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेंगे हालांकि शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को विद्यालय जाना होगा। उक्त आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू किया गया है तथा आदेश का पालन ना करने वाले किसी भी बोर्ड के विद्यालय प्रशासन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 13 जनवरी की दोपहर में जारी आदेश में 13 जनवरी को ही विद्यालयों को बन्द रखने तथा आदेश ना मानने वालों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही गई है जो सोशल मीडिया पर हास्य का पात्र भी बनी हुई है।